MP मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन शीघ्र प्रारंभ होगा । 22 जुलाई 2023 के बाद से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा तथा 31 जुलाई 2023 के बाद से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही होगी तथा 01 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। 1 माह प्रशिक्षण के उपरांत अर्थात् 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि (स्टाइपेण्ड) का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। उपरोक्त समस्त कार्यवाही योजना के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी।
MP मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (2023)registration Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana
mp मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जो मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए बहुत ही लाभकारी है और यह योजना जिसके अभी पंजीयन शुरू हुए हैं 7 जून से, इसमें जो युवा हैं मध्य प्रदेश के उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने सिखाएगी और इसमें प्रतिष्ठान है जो उनसे अनुबंध करके वहां पर उनको एक औपचारिक शिक्षा और व्यवसाय प्रतिष्ठान रोजगार प्राप्त करने के लिए ट्रेनिंग के रूप में युवाओं को सीखने की जो योजना इसको कहा गया है मुख्यमंत्री सीखो कमा योजना इसमें उनको सीखने के दौरान महीने के स्टाइपेंड रूप में राशि मिलेगी जो उन्हें और मोटिवेट करेगी आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करेगीयह योजना मध्यप्रदेश के लिए बहुत ही लाभदायक हो योजना हैं mp मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 इसके बारे आज पूरी जानकारी यहां प्राप्त करेंगे और इसके रजिस्ट्रेशन कैसे करना है उसका पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे
औपचारिक शिक्षा के उपरातं बहुधा युवा औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रोजगार प्राप्त करने के लिए पर्याप्त कुशल नहीं होते।लेकिन mp मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना जो माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरुप राज्य शासन द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा देने हेतु ”मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” लागू की गई है, जिससे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान युवाओं को प्रशिक्षित करने तथा युवा ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हों।
मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा। |
12वीं उत्तीर्ण को | रु. 8000, |
आईटीआई उत्तीर्ण को | रु. 8500, |
डिप्लोमा उत्तीर्ण को | रु. 9000 |
स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को | रु. 10000 |
योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकता हैं। प्रत्येक युवा को राज्य शासन द्वारा ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।
1. युवाओं की पात्रता : |
योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे,
|
2. युवाओं को स्टाइपेण्ड:
MP मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
स्टाइपेण्ड, कोर्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के आधार पर निर्धारित किया गया है।
3. युवाओं को लाभ:
उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण।
नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रकिया के माध्यम से प्रशिक्षण।
व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड।
मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन।
नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना।
- मशीन शेड
- रिपेयरिंग
- इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- मैकेनिकल
- सिविल
- मैनेजमेंट
- मार्केटिंग क्षेत्र
mukhyamantree seekho kamao yojana Registration की महत्त्तपूर्ण जानकारी |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना |
उद्देश्य | mp के युवाओं को आत्मनिर्भर और उनका विकाश करना |
योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन | 07 जून 2023 से |
युवाओं का आवेदन आरंभ होगा | 22 जुलाई 2023 के बाद |
विभाग | कौशल विकास एवं रोजगार निर्मााण बोर्ड |
कैटेगरी | मध्य प्रदेश सरकारी योजना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के युवा |
आर्थिक लाभ | युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना |
विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। | 01 अगस्त 2023 |
रजिस्ट्रेशन के लिए | यहां ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें |
युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही होगी | 31 जुलाई 2023 के बाद |
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023 के आवेदन हेतु निम्लिखित सर्टिफकेट की जरुरत पड़ेगी
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- समग्र आईडी (Ekyc पूर्ण हो)
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- हाई स्कूल मार्कशीट
- इंटरमीडिएट मार्कशीट
- यदि ITI पास है तो आईटीआई उत्तीर्ण मार्कशीट।
- यदि डिप्लोमा पास है तो Diploma उत्तीर्ण मार्कशीट।
- स्नातक की मार्कशीट यदि वह उत्तीर्ण कर चुका हो।
स्टाइपेण्ड सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल
छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान कुल कितना स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा? छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान रु 8000 से 10000 तक स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
|
सरकार से पैसा कैसे कमाया जाता है?
|
अभ्यर्थी पंजीयन (registration) के लिए आवश्यक निर्देश
कृपया पंजीयन फॉर्म भरने से पूर्व नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यानपर्वूकर्व पढ़े-
1. इस योजना में पंजीयन करने के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है।
2. समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल सक्रि य/उपलब्ध होना चाहिए।
3. समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है। (यहाँ ई-केवाईसी का
आशय समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान है)
4. समग्र आईडी में ई-केवाईसी करवाने एवं चेक करने हेतु समग्र पोर्टल ( https://samagra.gov.in ) पर
जाये। समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडटे होने में सामान्यतः 24 घंटे लगते है|
5. अभ्यर्थी , पंजीयन करनेके पश्चात प्राप्त यजूर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल
पूर्ण करें।
6. अभ्यर्थी , योजना अंतर्गत पात्रता के लिए न्यनूतम शक्षैणिक योग्यता (12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा) की
जानकारी दर्ज करें। इसके लिए सबंधिंत अकं सूचि की सॉफ्टकॉपी (अधिकतम आकार: 500KB,
प्रकार: केवल पीडीएफ) तैयार रखें।|
7. बकैं खाता आधार लिकं एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। स्टाइपेण्ड आपके आधार लिकं खाते में ही
प्राप्त होगा।
योजना में पात्रता की शर्तें
1. जिनकी आयु18 से 29 वर्ष तक हो
2. समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी किया हो
3. जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों, और
4. जिनकी शक्षैणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो
आप इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
योजना सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) क्या है? मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY), मध्यप्रदेश शासन की उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा दी जाएगी। पंजीयन किस पोर्टल पर कर सकते है? पंजीयन योजना के पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर कर सकते है। क्या पोर्टल पर पंजीयन के लिए कोई शुल्क देय होगा? पोर्टल पर पंजीयन नि:शुल्क है। सीएससी (CSC) अथवा एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से पंजीयन करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देय होगा। पोर्टल पर पंजीयन उपरान्त लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड कैसे प्राप्त होगा? पंजीयन उपरान्त लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड SMS एवं E-mail द्वारा प्राप्त होगा। पंजीयन के समय किसी समस्या/संशय समाधान हेतु कहाँ संपर्क किया जा सकता है? पंजीयन के समय किसी समस्या/संशय समाधान हेतु पोर्टल पर दिए हेल्प डेस्क पर संपर्क किया जा सकता है। mmsky-mp@mp.gov.in हेल्प डेस्क नं : 0755-2525258 (9AM to 6PM)
|
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बातएं ,मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की पूरी जानकारी के लये आप एक बार इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करें आपसे से निवेदन है की आप हमरे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें धन्यबाद
Faq
2 -मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
3 -मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के फॉर्म कब से डालेंगे?
1 thought on “MP मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (2023)registration Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana”