Latest Rojgar uprojgar

यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2023 UP rojgar mela registration

5/5 - (1 vote)

यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2023:ऑनलाइन आवेदन, UP rojgar mela registration

दोस्तों आज हम आपको एक नई जानकारी देने जा रहें हैं up रोजगार मेला के बारे मैं जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा एक महत्त्पूर्ण रोजगार कार्यक्रम हैं जिसमे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी के लिए के लिए सेवायोजन कार्यालयों द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के प्रयास किये जा रहे हैं .सेवायोजन कार्यालयों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें नियोजक अपनी आवश्कतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करते हैं.तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी अपनी इच्छानुसार संस्थान/कंपनी चयन करने की सुविधा उपलब्ध रहती है.

यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2023 UP rojgar mela registration (2)
यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2023 UP rojgar mela registration (2)

2023 UP rojgar mela registration

दोस्तों आपको यूपी रोजगार मेला 2023 का रजिस्ट्रेशन कैसे करना है और उसका ऑनलाइन पंजीकरण है जो वह सब कैसे करना है उसकी जानकारी आज आपको यहां पर मिल जाएगी कैसे-कैसे आपको करना है दोस्तों रोजगार मेला के माध्यम से जो हमारे यूपी के बेरोजगार युवा हैं उनको रोजागार उपलब्ध कराया जाता है इसमें सरकारी नौकरी प्राइवेट नौकरी का आयोजन होता है इसमें में तो इसमें जो नौकरी के लिए आवेदन की जाते हैं और उसमें उनको रोजगार उपलब्ध कराया जाता है

 

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला २०२३ का विवरण (सेवायोजन पंजीकरण )

योजना का नाम                                                        उत्तर प्रदेश रोजगार मेला

योजना किस सरकार की हैं                                         उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा

सम्बंधित विभाग                                                         उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग

आधिकारिक वेबसाइट                                                up rojgar mela

लाभार्थी कौन होंगे                                                      उत्तर प्रदेश के पढ़ेः लिखें बेरोजगार युवा

उद्देश्य                                                                      बेरोजगारों रोजगार उपलब्ध कराना

तिथि                                                                         Activ

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2023 की जो ऑनलाइन पंजीकरण करना है वह सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर आपको करना है और कैसे करना है वह हम आपको बताते हैं और इसमें आपको दोस्तों जो जिलेवार सूची मिल जाएगी वेबसाइट पर वह भी बताते हैं कैसे आपको हिसाब से करना है
इस मेले में भाग लेने के लिए आपको सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है और इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार रोजगार मिल जाता हैं इसमें जब आप पंजीकरण कर लेंगे तो आपको साक्षात्कार के लिए भी बुलाया जाता है तो जो कंपनियां जॉब ऑफर करती हैं सरकारी है या प्राइवेट उसमें उसमें आपको जॉब मिल जाता है

यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2023 UP rojgar mela registration (2)
यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2023 UP rojgar mela registration (2)

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के लाभ

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2023 के जो लाभ है उनको अगर आपको लेना है तो अपने जिले के अंदर आपको उसमें पसंद की जॉब मिल सकती है तो इसमें जो नियोक्ता और अभ्यर्थी दोनों को अपनी इच्छा अनुसार रोजगार पाने का मौका मिलता है तो उसके लिए आप अपने जिले के सेवा नियोजन केंद्र पर जाकर जानकारी पा सकते हैं और जो भी आपके पास रोजगार मिला केंद्र है वहां जाकर आप आवेदन कर सकते हैं

2023 UP rojgar mela registration

[lwptoc]

यूपी रोजगार मेला 2023 के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

इसमें आपको निम्नलिखित योग्यताएं को पूरा करना होगा
जैसे
उम्मीदवार उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
उम्मीदवार को कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए
और वर्तमान में बेरोजगार होना चाहिए
किसी निजी या सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए
उन्हीं लोगों को इसमें रोजगार मिलता है
इसके अलावा सभी जो आवेदक हैं उनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में उनकी होना चाहिए

जो सभी पात्र उम्मीदवार हैं उनके पारिवारिक आय है जो वह ₹36000 प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

इसमें दोस्तों आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी वह क्या-क्या है रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको उनकी जरूरत पड़ेगी वह एक बार आप जरूर यहां पर देख ले

सबसे पहले तो आपको
आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
अधिवास या निवास प्रमाण पत्र
रोजगार विनिमय का पंजीकरण रोजगार कार्यालय का
और आप की शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र 10 वीं कक्षा की सर्टिफिकेट उससे ऊपर वाला लगा सकते हैं

2023 UP rojgar mela registration

यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2023 की प्रक्रिया हाउ टू अप्लाई

तो दोस्तों सबसे पहले आपको सेवायोजन पोर्टल पर जा कर के वहां पर आपको रजिस्टर करना है आपको ऑप्शन मिलेगा न्यू अकाउंट लॉगिन का वहां आपको जॉब सीकर के रूप में आप उसमें रजिस्टर्ड हो सकते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको जो इनकी आधिकारिक वेबसाइट हैं उस पर जाना हियँ यूपी का एक ही रोजगार पोर्टल है इस लिंक पर आप जाएं और वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचेंगे आपको तो वहां जो मेनू है उसमें जॉब सीकर लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद से अपने अकाउंट पर क्लिक करके और उसमें आपको मिल जाएगा जॉब सीकर का पेज ओपन हो जाएगा तो यहां पर अपनी आईडी पासवर्ड बना के लॉगिन कर लें

रोजगार संगम 

दोस्तों एक बात का ध्यान जरूर रखें जब आप पासवर्ड बनाएं तो अपना पासवर्ड बहुत ही स्ट्रांग बढ़िया बनाएं उसमें आप स्पेशल करैक्टर और न्यूमैरिक नंबर और अल्फाबेट इन सब का उपयोग जरूर करें

2023 UP rojgar mela registration

लॉग इन करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा उसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा वहां पर उस फॉर्म को आपको भरना है उसमें आपको अपनी योग्यता और आप की शैक्षिक योग्यता आपका भाषा ज्ञान यह सब जानकारी भरनी होगी आपको अपना मोबाइल नम्बर देना होगा आपको मोबाइल पर रोजगार मेले की सूचना मिलती रहेगी साथ ही रोजगार मेला उनकी सूचना आपको प्राप्त होती रहेगी कहां होना है मेला और उसमें आपको शामिल होना है और आजकल लोकल न्यूज़ अखबार में भी आपको रोजागार मेले का आयोजन का जानकारी मिलती रहती है तो आप उनका भी अध्ययन करते रहें
इसका दोस्तों एक फायदा और भी है जब आप इसमें रजिस्ट्रेशन देते हैं तो जैसे आप रोजगार मेले में जाते हैं और अगर आपको कोई जॉब नहीं मिलती है तो भी आपको उत्तर प्रदेश रोज बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 1000 की मासिक राशि आपको मिलेगी

up rojgar mela 2023 proses

यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2023 UP rojgar mela registration (2)
यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2023 UP rojgar mela registration (2)

 

प्रदेश में चल रहे रोजगार मेले की सूची :-

1, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7868

प्रारंभ दिनांक,22/07/2023

अंत दिनांक 22/07/2023

मेला का स्तर ज़िला (यदि ज़िला स्तर है तो) सहारनपुर

रोजगार मेले का स्थान
ज़िला स्तर सहारनपुर स्थान– देवभूमि ग्रुप आफॅ इंस्टीयूटयूशन‚ दाबकी रोड‚सहारनपुर मे मेगा (वृहद) रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमे M.tech,MBA,BBA,BCA,B.tech,MCA,B.Pharm,D.Pharm,Polytechnic Diploma, ITI ,Graduate and Post Graduate, की रिक्तियो के लिए सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन करे। प्रतिभाग करें

2, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7738

प्रारंभ दिनांक 21/07/2023

अंत दिनांक 21/07/2023

ज़िला स्तर देवरिया खण्ड विकास कार्यलय गौरीबाज़ार देवरिया मेला निशुल्क प्रतिभाग करें

3, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7871

प्रारंभ दिनांक 21/07/2023

अंत दिनांक 21/07/2023

ज़िला स्तर बाराबंकी दिनांक 21.07.2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ महुआमउ‚ जहांगीराबाद रोड‚ बाराबंकी में पूर्वान्ह 10.00 बजे से आफलाइन निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्र तथा बायोडाटा के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ महुवामउ‚ जहांगीराबाद रोड‚ बाराबंकी मे समय से उपस्थित होकर प्रतिभाग करें। प्रतिभाग करें

4, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०.7737

 

प्रारंभ दिनांक15/07/2023

अंत दिनांक 15/07/2023

ज़िला स्तर देवरिया ज़िला सेवायोजन कार्यलय देवरिया मेला निशुल्क प्रतिभाग करें

5, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7874

प्रारंभ दिनांक 15/07/2023

अंत दिनांक 15/07/2023

ज़िला स्तर कौशाम्बी ,एम0वी0आई0टी0 कालेज पूरामुफती कौशाम्बी प्रतिभाग करें

6, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7867

प्रारंभ दिनांक 13/07/2023

अंत दिनांक 13/07/2023

ज़िला स्तर बाँदा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय (परिसर) बॉंदा में दिनांक 13.07.2023 को प्रातः 10 बजे एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक कम्पनी/नियोजक अपनी रिक्ति अपलोड करें । प्रतिभाग करें

7, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7814

प्रारंभ दिनांक 12/07/2023

अंत दिनांक  12/07/2023

ज़िला स्तर संत रविदास नगर पुरानी कलेक्ट्रेक्ट बालीपुर ज्ञानपुर प्रतिभाग करें

2023 UP rojgar mela registration

8, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7855

प्रारंभ दिनांक 12/07/2023

अंत दिनांक 12/07/2023

ज़िला स्तर हापुड जिला सेवायाेजन कार्यालय हापुड द्धारा दिनॉक 12-07-2023 को जे0एम0एस0 ग्रुप आफ इन्स्टीटयूशन रामपुर एन0एच0–9 हापुड में एक वृहद राेजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है नियोजकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें । प्रतिभाग करें

9, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7666

प्रारंभ दिनांक 11/07/2023

अंत दिनांक 11/07/2023

ज़िला स्तर उन्नाव जिला सेवायोजन कार्यालय उन्नाव द्वारा राजकीय औ्द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुरवा उन्नाव के परिसर में दिनांक 11-07-2023 को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक नियोजकर /अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों सहित प्रतिभाग कर सकते है। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.inपर भी आवेदन करे। प्रतिभाग करें

10, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7723

प्रारंभ दिनांक 11/07/2023

अंत दिनांक 11/07/2023

ज़िला स्तर कुशीनगर रोजगार मेला का आयोजन कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी रामकोला कुशीनगर के परिसर में आयोजित किया जायेगा| प्रतिभाग करें

11, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7736

प्रारंभ दिनांक 11/07/2023

अंत दिनांक11/07/2023

ज़िला स्तर देवरिया खण्ड विकास कार्यलय रुद्र्पुर देवरिया मेला निशुल्क है प्रतिभाग करें

12, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०.7784

प्रारंभ दिनांक 11/07/2023

अंत दिनांक 11/07/2023

ज़िला स्तर मऊ GOVERNMEN I.T. I SAHADATPURA MAU प्रतिभाग करें

13, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०.7807

प्रारंभ दिनांक 11/07/2023

अंत दिनांक 11/07/2023

ज़िला स्तर रामपुर जिला सेवायोजन कार्यालय रामपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र पुरानी तहसील में प्रातः 10:00 बजे से 02:00 बजे तक होगा। यह रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है इस हेतु कोई यात्रा भत्ता देय न होगा। प्रतिभाग करें

14, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7844

प्रारंभ दिनांक 11/07/2023

अंत दिनांक 11/07/2023

ज़िला स्तर कानपुर देहात रोजगार मेला दिनांक 11-07-2023 स्थान राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण सस्थान भाेगनीपुर कार्यालय परिसर कानपुर देहात में किया जा रहा है। प्रतिभाग करें

15, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7852

प्रारंभ दिनांक 11/07/2023

अंत दिनांक 11/07/2023

ज़िला स्तर आजमगढ स्वामी विवेकानन्द निजी आई टी आई कप्तानगंज प्रतिभाग करें

16, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7861

प्रारंभ दिनांक 11/07/2023

अंत दिनांक 11/07/2023

ज़िला स्तर लखनऊ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मलिहाबाद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांकः 11.07.2023 को प्रातः 10.00 बजे आई0टी0आई0, मलिहाबाद परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इच्छुक नियोजक/अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर आनलाईन रिक्ति अपलोड/प्रतिभाग कर सकते है। इस हेतु कोई शुल्क देय नहीं होगा। मेला पूर्णतः निःशुल्क है। समस्त प्रतिभागियों हेतु कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है। प्रतिभाग करें

17, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7863

प्रारंभ दिनांक 11/07/2023

अंत दिनांक 11/07/2023

ज़िला स्तर शाहजहॉपुर रोजगार मेला का अयोजन ‚ राजकीय आई०टी०आई० रोजा शाहजहांपुर। प्रतिभाग करें

18, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7872

प्रारंभ दिनांक 11/07/2023

अंत दिनांक  11/07/2023

ज़िला स्तर वाराणसी हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मैदागिन चौराहा( वाराणसी रेलवे स्टेशन से लगभग 05.00 किमी0 लहुराबीर चौराहा से कबीरचौरा हॉस्पिटल होते हुए मैदागिन चौराहा पर यह संस्था स्थित है)वाराणसी। विधानसभा – दक्षिणी वृहद रोजगार मेला प्रतिभाग करें

19, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०.7873

प्रारंभ दिनांक 11/07/2023

अंत दिनांक 11/07/2023

ज़िला स्तर प्रतापगढ जिला सेवायोजन कार्यालय‚ प्रतापगढ। प्रतिभाग करें

20, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०.7869

प्रारंभ दिनांक10/07/2023

अंत दिनांक 10/07/2023

ज़िला स्तर महोबा Jila Sewayojan Karyalay, Mahoba प्रतिभाग करें

21, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०.7862

प्रारंभ दिनांक 07/07/2023

अंत दिनांक  07/07/2023

ज़िला स्तर कासगंज खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर सहावर नोट : बेरोजगार अभ्यार्थियों द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग तथा चयन की पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतयः निशुल्क है। प्रतिभाग करें

22, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०.7875

प्रारंभ दिनांक 07/07/2023

अंत दिनांक  07/07/2023

ज़िला स्तर गाजीपुर जिला सेवायोजन कार्यालय‚ भुतहियाताड प्रकाशनगर‚ विकास भवन रोड‚ गाजीपुर प्रतिभाग करें

23, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०.7810

प्रारंभ दिनांक 06/07/2023

अंत दिनांक  06/07/2023

ज़िला स्तर अलीगढ दिनांक– 06-07-2023 को होने वाले वृहद रोजगार मेले का स्थान– श्री विष्णुदत्त शर्मा इण्टर कालेज इगलास अलीगढ प्रतिभाग करें

24, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०.7839

प्रारंभ दिनांक06/07/2023

अंत दिनांक  06/07/2023

ज़िला स्तर इटावा परिसर जिला सेवायोजन कार्यालय‚ पक्का तालाब इटावा। प्रतिभाग करें

25, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7864

प्रारंभ दिनांक 06/07/2023

अंत दिनांक 06/07/2023

ज़िला स्तर कानपुर नगर प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय जी0टी0 रोड कानपुर। प्रतिभाग करें

26, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7865

प्रारंभ दिनांक 06/07/2023

अंत दिनांक  06/07/2023

ज़िला स्तर अयोध्या क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर,फतेहगंज,अयोध्या। प्रतिभाग करें

27, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7870

प्रारंभ दिनांक06/07/2023

06/07/2023

ज़िला स्तर चंदौली द्विवेदी निजी औद्योगिक प्रक्षिक्षण संस्थान अहरौरा रोड ,चकिया ,चंदौली प्रतिभाग करें

28, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०.7853

प्रारंभ दिनांक 05/07/2023

05/07/2023

ज़िला स्तर फिरोजाबाद खण्ड विकास कार्यालय‚ टूण्डला प्रतिभाग करें

29, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०.7860

प्रारंभ दिनांक 05/07/2023

05/07/2023

ज़िला स्तर प्रयागराज रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज परिसर प्रतिभाग करें

30, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7866

प्रारंभ दिनांक05/07/2023

05/07/2023

ज़िला स्तर पीलीभीत जिला सेवायोजन कार्यालय‚पीलीभीत। प्रतिभाग करें

31, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7846

प्रारंभ दिनांक04/07/2023

04/07/2023

ज़िला स्तर सहारनपुर स्थान–क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚दिल्ली रोड‚सहारनपुर के परिसर मे दिनांक 04-07-2023 को रोजगार मेले का अयोजन किया जायेगा । इस रोजगार मेले के लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है । पंजिकरण के पश्चात पंजीकरण स्लिप व आई०डी० पाश्वर्ड लेकर किसी भी कार्यदिवस मे कार्यालय मे आकर या स्वयं मेले के लिए आवेदन कर सकते है। प्रतिभाग करें

32, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7859

प्रारंभ दिनांक 04/07/2023

04/07/2023

ज़िला स्तर झांसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर झॉसी। प्रतिभाग करें

33, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०.7797

प्रारंभ दिनांक 03/07/2023

03/07/2023

ज़िला स्तर मेरठ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ द्वारा खण्ड विकास कार्यालय मेरठ में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कृपया नियोजक अपनी सेवायोजन पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें। प्रतिभाग करें

आप अपने जिले के हिसाब से इन रोजगार मेला केंद्र में जा सकते हैं और रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

2023 UP rojgar mela registration

यहां जो जानकारी दी गई है उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2023 के बारे में इसकी जानकारी अगर आप पूरी तरह से करना चाहते हैं तो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के आप एक बार जरूर अध्ययन कर लें रजिस्ट्रेशन करने से पहले इस लेख में अगर कुछ कमियां मिलती है तो जरूर कमेंट करें दोस्तों हम आपका जवाब जरूर देंगे

ऑफीशियल वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/
धन्यवाद

Faq

1- यूपी में रोजगार मेला कब लगेगा 2023?

प्रदेश में चल रहे रोजगार मेले की सूची :-

1, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7868

प्रारंभ दिनांक,22/07/2023

अंत दिनांक 22/07/2023

मेला का स्तर ज़िला (यदि ज़िला स्तर है तो) सहारनपुर

रोजगार मेले का स्थान
ज़िला स्तर सहारनपुर स्थान– देवभूमि ग्रुप आफॅ इंस्टीयूटयूशन‚ दाबकी रोड‚सहारनपुर मे मेगा (वृहद) रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमे M.tech,MBA,BBA,BCA,B.tech,MCA,B.Pharm,D.Pharm,Polytechnic Diploma, ITI ,Graduate and Post Graduate, की रिक्तियो के लिए सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन करे। प्रतिभाग करें

2, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7738

प्रारंभ दिनांक 21/07/2023

अंत दिनांक 21/07/2023

ज़िला स्तर देवरिया खण्ड विकास कार्यलय गौरीबाज़ार देवरिया मेला निशुल्क प्रतिभाग करें

3, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०. 7871

प्रारंभ दिनांक 21/07/2023

अंत दिनांक 21/07/2023

ज़िला स्तर बाराबंकी दिनांक 21.07.2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ महुआमउ‚ जहांगीराबाद रोड‚ बाराबंकी में पूर्वान्ह 10.00 बजे से आफलाइन निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्र तथा बायोडाटा के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ महुवामउ‚ जहांगीराबाद रोड‚ बाराबंकी मे समय से उपस्थित होकर प्रतिभाग करें। प्रतिभाग करें

4, क्रमांक

रोजगार मेला आई०डी०.7737

 

प्रारंभ दिनांक15/07/2023

अंत दिनांक 15/07/2023

ज़िला स्तर देवरिया ज़िला सेवायोजन कार्यलय देवरिया मेला निशुल्क प्रतिभाग करें

रोजगार मेला आई०डी०. 7874

प्रारंभ दिनांक 15/07/2023

अंत दिनांक 15/07/2023

ज़िला स्तर कौशाम्बी ,एम0वी0आई0टी0 कालेज पूरामुफती कौशाम्बी प्रतिभाग करें

२-मैं यूपी में रोजगार कार्यालय के लिए पंजीकरण कैसे करूं?

सर्वप्रथम अपने-अपने राज्य की रोजगार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए सूचना के Know Your Registration पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाता है इस पेज पर पूछी गयी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, जेंडर, आधार नंबर/जन्म तिथि/ईमेल आईडी आदि को भर दें।

३-झाँसी में रोजगर मेला कब लगेगा

रोजगार मेला आई०डी०. 7859

प्रारंभ दिनांक 04/07/2023

04/07/2023

ज़िला स्तर झांसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर झॉसी। प्रतिभाग करें

1 thought on “यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2023 UP rojgar mela registration”

Leave a Comment