Latest Rojgar uprojgar

Sainik School Entrance Exam 2023-24 Girl and Boy ऑनलाइन आवेदन जल्दी करें

3/5 - (2 votes)

Sainik School Entrance Exam 2023 -24 girl and boy ऑनलाइन आवेदन जल्दी करें

Sainik School Entrance Exam 2024-25 मैं इस बार लड़कों के साथ लड़कियों को भी आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा हैं देश भर के सभी सैनिक स्कूलों में सत्र 2024-25 में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए जो प्रक्रिया शुरू हो रही है  उसके बारे में पूरी जानकारी आपको मिलेगी

Sainik School Entrance Exam के लिए आवेदन कैसे करना है क्या योग्यता है और क्या डॉक्यूमेंट लगाना  है सभी कुछ आपको विस्तार से बताया जाएगा इसे आप पूरी तरह से जरूर पढ़ें

हर माता पिता चाहते हैं उनके बच्चे सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम  मैं जरूर समिल हों क्योंकि Sainik School मैं बेहतर शिक्षा  प्रादन कि जाती हैं साथ ही बच्चे का सम्पूर्ण विकास किया जाता हैं

sainik school admission 2024-25 (1)

Sainik School Entrance Exam 2024-25

 ALLINDIA SAINIKSCHOOLSENTRANCEEXAMINATION(AISSEE)-2024 

Sainik School Entrance Exam 2024-25 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ऑल इंडिया लेवल पर ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस

एग्जामिनेशन की मेरिट के आधार पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहे हैं

 

www.uprojgar.com

 

Important Dates

sainik school admission 2024-25 last date class

Sainik School Entrance Exam 2024-25 संबंधित महत्वपूर्ण तारीख

  • sainik school admission online application 2024-25 last date 16 दिसंबर 2023 (5.00 PM)  
  • exam फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2023  ( रात 11:50 तक )
  • Entrance Exam कि तिथि 21 जनवरी 2024
  • Sainik School Answer key release date -February 2024
  • Release of Written Result-February 2024

 

 आयु सीमा

Sainik School Entrance Exam के आयु सीमा निम्नलिखित होनी चाहिए 

  • कक्षा 6 मैं प्रवेश हेतु आयु सीमा 31/03/2024 को 10 से 12 वर्ष होनी चाहिए
  • कक्षा 9 मैं प्रवेश हेतु आयु सीमा 31/03/2024 को 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए

 

 Exam की फीस 

Sainik School Entrance Exam की फीस निम्नलिखित हैं 

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति Rs. 500/-
  • जनरल/रक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिकों के वार्ड/ओबीसी (एनसीएल) Rs. 650/- 

 

आवस्यक दस्तावेज 

List of Documents required for Sainik School admission AISSEE 2024

  • फोटो
  • अंगूठा
  • हस्ताक्षर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • श्रेणी(जाति)प्रमाण पत्र
  • कक्षा 5 के लिए स्कूल प्रमाण पत्र
  • ईमेल आइडी 
  • मोबाईल नंबर 

 

परीक्षा का तरीका पेन पेपर (ओएमआर शीट आधारित)
पेपर पैटर्न बहु विकल्पीय प्रश्न

 

document scan size

  • स्कैन की गई फोटो अंगूठा और हस्ताक्षर JPG फॉर्मेट में होने चाहिए
  • स्कैन की गई फोटो का आकार 10 KB से 200 KB के बीच होना चाहिए
  • अंगूठा JPG प्रारूप और 3 KB से 30 KB के बीच होना चाहिए
  • हस्ताक्षर जेपीजी फॉरमैट स्पष्ट रूप से और पढ़ने में आने चाहिए जिनका साइज 4 KB से 30 KBके बीच होना चाहिए 
  • सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी का साइज 50 KB से 300 KB के बीच होना चाहिए

 

Sainik School Entrance Exam 2024-25 online आवेदन करने का प्रोसेस 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • सिस्टम जनरेट एप्लिकेशन नम्बर को नोट कर लें
  • पासवर्ड बना लें
  • व्यक्तिगत विवरण भरें
  • परीक्षा शहर चुनें
  • शैक्षिक योग्यता का विवरण भरें
  • दस्तावेज को अपलोड करें 

 

download notification

Sainik School Entrance Exam 2023 -24 girl and boy ऑनलाइन आवेदन जल्दी करें

 

APPLY NOW

Sainik School Entrance Exam 2023 -24 girl and boy ऑनलाइन आवेदन जल्दी करें

 

भारत में सबसे अच्छे सैनिक स्कूल 

  •  सैनिक स्कूल कोरुकोंडा आंध्र प्रदेश
  •  सैनिक स्कूल कलिकिरी आंध्र प्रदेश
  •  सैनिक स्कूल गोलपारा असम
  •  सैनिक स्कूल नालन्दा बिहार

 

लेटेस्ट पोस्ट 

रेलवे अप्रेंटिस 2023-24 RRC/ECR 1832 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित जल्दी करें

UP स्पॉन्सरशिप योजना (2023) बच्चे को मिलेंगे 4000 रु प्रतिमाह आवेदन जल्दी करें पूरी जानकारी

 

एफ़एक्यू 

1-सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 की तारीख क्या है?

Ans-सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 21/01/2024 रविवार को हैं 

2-सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है?

Ans -AISSEE 2024 के सिलेबस में गणित से 50 प्रश्न, रीजनिंग इंटेलिजेंस से 25 प्रश्न, अंग्रेजी से 25 प्रश्न और सामान्य ज्ञान से 25 प्रश्न शामिल हैं। सैनिक स्कूल 2024 के लिए अंक क्या हैं? कक्षा 6 के लिए AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 300 अंकों के 125 प्रश्न होते हैं।

3-सैनिक स्कूल 2025 में कक्षा 6 के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans-लड़कियां और लड़के, दोनों सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पात्र हैं। आयु सीमा- छात्र की आयु 31 मार्च, 2024 को 10-12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। छात्र का जन्म शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 1 अप्रैल, 2012 और 31 मार्च, 2014 (दोनों दिनों सहित) के बीच होना चाहिए।

4-क्या कोई लड़की कक्षा 6 में सैनिक स्कूल में प्रवेश ले सकती है?

Ans -सैनिक स्कूल कक्षा VI और IX में लड़कों को प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार में उनकी योग्यता के आधार पर प्रवेश देते हैं और कक्षा XI में लड़कों को दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। बालिका उम्मीदवार अब सभी 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा VI में प्रवेश के लिए पात्र हैं।

5-क्या सैनिक स्कूल में नेगेटिव मार्किंग होती है?

Ans-नहीं, गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

 

whatsapp channel
telegram channel

Leave a Comment